ओलंपिक चैंपियन रेस्लर बजरंग पूनिया रेस्लिंग फेडरेशन के खिलाफ अपने साथी पहलवानों के साथ दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शन में ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली विनेश फोगट, अंशु मलिक भी शामिल हैं. पूनिया के मुताबिक फेडरेशन खिलाड़ियों की जरूरतों का ध्यान नहीं रख रही.
Olympic champion wrestler Bajrang Punia along with Olympic medalist Sakshi Malik, World Championship medalist Vinesh Phogat, and Anshu Malik are protesting against the Wrestling Federation at Delhi's Jantar Mantar. Watch this report.