scorecardresearch
 
Advertisement

बहराइच में बड़ा हादसा, कोड़ियाला नदी में नाव पलटी; देखें मौके की तस्वीरें

बहराइच में बड़ा हादसा, कोड़ियाला नदी में नाव पलटी; देखें मौके की तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार शाम कोड़ियाला नदी में एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और आठ लोग लापता हैं. नाव पर कुल 22 ग्रामीण सवार थे जो बाजार कर के अपने गांव लौट रहे थे. एक अधिकारी के अनुसार, 'नाव एक लकड़ी से वहाँ टक रह गया, जिसकी वजह से असंतुलन हुआ और नाव जो है उसमें डूब गई, पलट गई और इस दुखद दुर्घटना में गांव के 22 लोग जो नाव में सवार थे उसमें से आठ लोग लापता है'.

Advertisement
Advertisement