एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को कनाडा से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बाबा सिद्दीकी के परिवार को भरोसा है कि उनकी हत्या का पूरा सच सामने आएगा. जीशान पर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर हत्या करवाने और शूटर्स के लिए हथियार जुटाने का आरोप है, तथा इस मामले में अब तक 26 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.