बिहार में पहले चरण के मतदान के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफ़िले पर हमला हुआ, वहीं गोवा में दुकानों पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे जाने से हड़कंप मच गया. बिहार के लखीसराय में हुई घटना पर नाराज विजय सिन्हा ने जिले के एसपी को कायर बताते हुए कहा, 'ऐसे प्रशासन पर धिक्कार है'. सिन्हा ने इसका आरोप आरजेडी कार्यकर्ताओं पर लगाया है, जिन्होंने उनकी गाड़ी पर पत्थर, गोबर और चप्पलें फेंकीं.