चीफ जस्टिस गवई पर हुए हमले को लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी बहस जारी है. एक वक्ता ने इस हमले को संविधान पर हमला बताया. चर्चा के दौरान आदिवासी सांसद हरिओम वाल्मीकि पर हुए हमले का मुद्दा भी उठा. इस मामले में दो दिन बाद भी एक भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठाए गए. एक वक्ता ने पूछा, "इस पर आपको गुस्सा क्यों नहीं आ रहा है कि अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है?" ममता बनर्जी के दौरे और पिंकी खातून व सैफुद्दीन की गिरफ्तारी न होने पर भी सवाल उठे.