मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव दौड़ गया है. आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव किया और आसपास की दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया. यह घटना उज्जैन के तराना तहसील में हुई. इलाके में तुरंत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके. पुलिस ने बताया है कि माहौल अब नियंत्रण में है.