हिमंत बिस्वा सरमा ने आज असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ की. राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. कल बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्मयंत्री के तौर पर हिमंत के नाम पर मुहर लगी थी. विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ही उनका नाम आगे बढ़ाया, जिस पर सभी ने सहमति जताई. इसके अलावा एजीपी लीडर केशब महंता, बीजेपी नेता रंगोज पेगू, बीजेपी नेता संजय किशन, बीजेपी नेता जोगेन मोहन, बीजेपी नेता अजंता नियोंग, बीजेपी नेता अशोक सिंघल, बीजेपी नेता पीयूष हजारिका, बीजेपी नेता बिमल बोरा ने मंत्री पद की शपथ ली. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Himanta Biswa Sarma was sworn in as the new Chief Minister of Assam, along with 13 members of his cabinet, by Governor Jagdish Mukhi this afternoon. The swearing-in ceremony was attended by BJP National President J P Nadda and many other leaders of the party as well as opposition parties.