भारतीय डेलिगेशन के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. ओवैसी ने कहा कि भारत में पाकिस्तान से ज़्यादा मुसलमान रहते हैं और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा सेना प्रमुख मुनीर को भेंट की गई तस्वीर 2019 के चीनी सेना के युद्धाभ्यास की है. ओवैसी ने कहा कि "नकल करने के लिए अकल भी चाहिए". देखिए.