scorecardresearch
 
Advertisement

एक दूजे से दूर रहने को क्यों मजबूर हुए Anushka Sharma-Virat Kohli, Actress ने Post कर बताया Reason

एक दूजे से दूर रहने को क्यों मजबूर हुए Anushka Sharma-Virat Kohli, Actress ने Post कर बताया Reason

Bollywood Actress Anushka Sharma और उनके Husband Virat Kohli के बीच दूरी आ गई है. इस बात की Information खुद Anushka Sharma ने एक Post के जरिए दी है. टी-20 विश्व कप, यूएई में हो रहा है. विराट कोहली भारतीय टीम के साथ वहीं मौजूद हैं. अनुष्का ने दुबई के होटल की कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस होटल में अनुष्का ठहरी हैं और क्वारंटीन कर रही हैं. अनुष्का के पोस्ट में विराट कोहली को बालकनी में खड़े और होटल के लॉन में खड़े होकर एक्ट्रेस को 'हाय' करते देखा जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement