आज किसान आंदोलन का 37वां दिन है. सिंघु बॉर्डर पर आज 80 किसान संगठनों की 2 बजे बैठक है. इससे पहले किसान और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत में पूरा समाधान तो नहीं निकला लेकिन विवाद के दो मुद्दों पर सहमति बन गई. अब पूरे समाधान के लिए चार जनवरी को आठवें दौर की बैठक तय की गई है. किसानों को भी उम्मीद बंधी है लेकिन दिल्ली बॉर्डर पर किसान टस से मस नहीं हुए हैं. उनका धरना जारी है. कृषि कानूनों के खिलाफ वो अब भी आवाज बुलंद कर रहे हैं. देखें
Protests against the three farm laws entered day 37 on Friday, two days after the sixth round of talks between the government and the farmers’ unions ended with the two sides agreeing on two of the four demands raised by the farmers.