scorecardresearch
 
Advertisement

छठ पर्व को लेकर पर UP और बिहार को जाने वाले यात्रियों का उमड़ा हुज़ूम, देखें वीडियो

छठ पर्व को लेकर पर UP और बिहार को जाने वाले यात्रियों का उमड़ा हुज़ूम, देखें वीडियो

साल दर साल वही हाल दिखता है, जब लोक आस्था का महापर्व छठ आता है. तभी तो ट्रेन से जाने के लिए तमाम इँतजाम है, फिर भी जनता परेशान है. लोग छठ पर ट्रेन में किसी तरह भरकर जाते दिख रहे हैं. हवाई किराया दिल्ली से पटना का बीस हजार के पार तक पहुंच गया है और अगर फिर कोई आम आदमी ये सोचे कि वो घर नहीं जा सकता, तो क्या यहीं दिल्ली में छठ मनाएगा तो आपको ऐसी यमुना सियासत ने दे रखी है, जहां प्रदूषित झाग है, राजनीतिक अदावत है.

Advertisement
Advertisement