एनआईए ने अनमोल विश्नोई की गिरफ्तारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बड़ी साजिश का खुलासा किया है. अनमोल अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लाया गया था और उसे ग्यारह दिन की कस्टडी में भेजा गया है. एनआईए का कहना है कि अनमोल आतंकी और गैंगस्टर सिंडिकेट का हिस्सा था जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा था. गैंग सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भर्ती करता था और टारगेट किलिंग, ड्रग्स के धंधे में शामिल था.