अंकिता भंडारी मामले की गूंज अब देहरादून से दिल्ली तक सुनाई दे रही है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर उत्तराखंड से जुड़ी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मामले में शामिल VIP का नाम सार्वजनिक करने और जांच को CBI तथा सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की. हाथों में तख्तियां लिए और लोकगीत गाते हुए लोग धरना-प्रदर्शन करते नजर आए.