पाकिस्तान गई अंजू अब पहेली बन गई है. पाकिस्तान जाने पर अंजू ने कहा था कि वो 2 दिनों में लौट आएगी. लेकिन अब वो भारत आने के सवाल पर खामोश है. क्या इसकी वजह उसका नसरुल्लाह से हुआ निकाह है. जिस पर वो खामोश है जबकि इसकी तस्दीक पाकिस्तान की पुलिस कर चुकी है सवाल ये है कि अगर अंजू पाकिस्तान में सुरक्षित है, उसने निकाह कर लिया है तो वो भारत लौटने के सवाल पर आपा क्यों खो रही है. कहीं अंजू किसी मुश्किल में तो नहीं है?