हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आबकारी विभाग ने एक ऐसे टैंकर को पकड़ा है, जिसमें तेल की जगह जानवरों की तस्करी की जा रही थी. बिलासपुर में जब आबकारी विभाग ने इस टैंकर को रोका और उसके गेट खोले, तो अंदर तेल नहीं बल्कि आठ जानवर ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. इनमें से कई जानवर घायल भी थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एक गोशाला में सुरक्षित छोड़ दिया गया. यह टैंकर मेरठ से मनाली और लेह की ओर जा रहा था.