आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एनएच-44 पर हुए एक भीषण बस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई, जिसमें बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. एक चश्मदीद ने हादसे की भयावहता बताते हुए कहा, 'सब लोग सो रहे थे... फायर फायर सब ने चिल्लाया... आगे का मेन डोर लॉक हो गया था'. जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही इस निजी बस में देर रात करीब 3:30 बजे एक बाइक से टक्कर हो गई, जिसके बाद बस में आग लग गई. बस में लगभग 42 यात्री सवार थे, जिनमें से ज़्यादातर गहरी नींद में थे.