scorecardresearch
 
Advertisement

Center ने किया नई सहकारिता नीति का ऐलान, बदल जाएगी ग्रामीण भारत की दशा-दिशा

Center ने किया नई सहकारिता नीति का ऐलान, बदल जाएगी ग्रामीण भारत की दशा-दिशा

भारत सरकार जल्द ही देश में नई सहकारिता नीति की घोषणा करने वाली है. ये कदम ग्रामीण भारत की दशा और दिशा बदलने वाला एक ऐतिहासिक कदम साबित होने वाला है. आज देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हुए सहकारिता सम्मेलन में देशभर से आये सहकारी समितियों सदस्यों से संवाद किया. इसके अलावा देश भर के ग्रामीण इलाकों में मौजूद पीएसी यानी प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों की संख्या को 65 हजार से बढ़ाकर 3 लाख तक करने का टारगेट फिक्स कर दिया. को-ओपरेटिव सोसाइटियों के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए सरकार सहकारी सामान्य केंद्र बनाएगी जहां से लोग योजनाओं से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं. देखें पूरी खबर.

The Government of India is soon going to announce a new cooperative policy in the country. This new policy will change the condition and direction of rural India. Today, the Cooperative Minister of the country, Amit Shah interacted with the members of cooperative societies from all over the country in the cooperative conference. Watch what Amit Shah said.

Advertisement
Advertisement