कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया सीएम चुना गया है. कैप्टन के सीएम पद छोड़ने के बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म है. कोई कह रहा है कि अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल होंगे तो कोई कह रहा कि वे अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर अमरिंदर सिंह की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो गृह मंत्री अमित शाह के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि अमरिंदर सिंह सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अमित शाह से मिले और बीजेपी में जाने वाले हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि अमरिंदर और अमित शाह की मुलाकात की ये तस्वीर अभी की नहीं बल्कि जून 2019 की है. हालांकि, अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर कुछ भी कहना उचित नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.