गोवा में अमित पालेकर ने अवैध क्लबों और निर्माण कार्यों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में स्टेट स्पॉन्सर्ड वसूली कार्टेल सक्रिय है और इसके जरिये अवैध क्लबों से हर महीने बड़ी रकम वसूली जाती है. अमित पालेकर का कहना है कि पुलिस, फायर विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शामिल हैं. हाल ही में हुई आगजनी और 25 मौतों की घटना का भी उन्होंने जिक्र किया और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए.