पाकिस्तान से तनाव के बीच इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, लेह, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़, अमृतसर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी उड़ानें 10 मई तक रद्द कर दी हैं. इंडिगो ने कहा है कि "नागरिक कीसुरक्षा सबसे बड़ी प्राइऑरटी है इंडिगो की" और वह स्थिति पर नज़र बनाए हुए है.