भारत में अमेरिका का 50 फीसदी टैरिफ आज से लागू हो गया है. 1 अगस्त को 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया था, और आज से 25 फीसदी की दूसरी किस्त भी लागू हो गई है, जिससे कुल टैरिफ 50 फीसदी हो गया है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसका भारत पर असर होगा, विशेषकर राजस्थान से अमेरिका को निर्यात होने वाले जेम्स एंड ज्वेलरी, कपड़ा, फर्नीचर और आर्टिफिशियल मार्बल पर.