साल 2022 की अमरनाथ यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है. इस साल पूरे 10 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा करेंगे. दो साल के बाद इस फिर अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. जिसके लिए सरकार की ओर सा काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि कोविड के कारण पिछले दो सालों से अमरनाथ यात्रा नहीं हो पा रही थी. इस बार एनडीआरएफ की 8 टीमें यात्रा के लिए तैनात की गईं हैं. अमरनाथ यात्रा पर किसी भी तरह की घमना को रोकने के लिए इन टीमों को यहां तैनात किया गया है. देखें ये वीडियो.