इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी के चार मेडिकल कॉलेजों में लागू स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत आरक्षण नीति को रद्द कर दिया है. इसमें कन्नौज, सहारनपुर, जालौन और अंबेडकर नगर के कॉलेज शामिल हैं. राज्य सरकार द्वारा एससी एसटी के लिए 23 प्रतिशत कोटे को बढ़ाकर 79 प्रतिशत किया गया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट के 1992 के इंदिरा साहनी फैसले के आधार पर असंवैधानिक माना गया.