उत्तर प्रदेश में हुई दो अलग-अलग घटनाओं पर समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया है. इंडिया गठबंधन और आगामी चुनावों पर भी उन्होंने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य राष्ट्रीय पार्टी बनना है. गठबंधन के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि ये इंटरनल मामले हैं जिन्हें वे सुलझा लेंगे.