सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते यात्रियों को मंगलवार 17 जून सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर प्लेन से उतारना पड़ा. फ्लाइट नंबर AI180 कोलकाता होते हुए मुंबई जा रही थी. बोइंग 777-200LR (वर्ल्डलाइनर) विमान 17 जून को रात 12:45 बजे समय पर कोलकाता पहुंचा था.