scorecardresearch
 
Advertisement

एअर इंडिया की उड़ानें फिर रद्द, DGCA के नियमों का असर? बोइंग ड्रीमलाइनर पर सवाल!

एअर इंडिया की उड़ानें फिर रद्द, DGCA के नियमों का असर? बोइंग ड्रीमलाइनर पर सवाल!

एअर इंडिया की दिल्ली से पैरिस जाने वाली उड़ान (AI143) और वापसी की पैरिस से दिल्ली आने वाली उड़ान (AI142) रद्द कर दी गई हैं. एअर इंडिया ने इसका कारण प्री-फ्लाइट जांच में समस्या और पैरिस में रात्रि उड़ान पर प्रतिबंध बताया है, जबकि लगातार हो रही ऐसी घटनाओं, जैसे सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान का कोलकाता में तकनीकी खराबी के कारण उतरना, के पीछे डीजीसीए द्वारा बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों के लिए जारी कड़े सुरक्षा जांच प्रोटोकॉल को भी एक वजह माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement