रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने बताया कि सुरक्षा पर वार्षिक निवेश 7-10 हजार करोड़ से बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये हो गया है. तकनीकी सुधार, प्रक्रियाओं में बदलाव और रूट कॉज एनालिसिस पर जोर दिया गया है. कवच तकनीक के बारे में उन्होंने कहा कि इसका वर्जन 4 जुलाई 2024 को अप्रूव हुआ है और अब बड़े पैमाने पर इसे लगाया जा रहा है.