पाकिस्तान ने जम्मू में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, जिसमें जम्मू शहर के एक प्रसिद्ध और प्राचीन आबशंभू मंदिर के पास भी शेलिंग हुई. पुंछ जिले में एक गुरुद्वारे और एक कॉन्वेंट स्कूल को भी पाकिस्तान ने निशाना बनाकर शेलिंग की, जिससे एक मकान में क्षति हुई. प्रभावित इलाकों से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.