भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए. वे अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं, 41 साल बाद यह उपलब्धि हासिल हुई है. अंतरिक्ष से उन्होंने कहा, 'मेरे कंधे से मेरे साथ मेरा तिरंगा है जो मुझे बता रहा है कि मैं आपके साथ हूँ। ये भारत के ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम की शुरुआत है।' उनका यह अनुभव भारत के गगनयान मिशन में सहायक होगा.