scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul से जब आया गुरु ग्रंथ साहिब जी का सरुप, Delhi Airport पर दिखा जश्न का माहौल

Kabul से जब आया गुरु ग्रंथ साहिब जी का सरुप, Delhi Airport पर दिखा जश्न का माहौल

काबुल से जब गुरु ग्रंथ साहिब जी का सरुप आया तो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हो आज जश्न जैसा माहौल हो गया. पालकी साहब नाम की विशेष बस में पूरे अदब के साथ तीनों गुरु ग्रंथ साहिब स्थापित हुए. भारत लगातार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने में जुटा हुआ है. इसी मिशन में मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल 78 लोगों के साथ वायुसेना का विमान पहुंचा. इनमें 25 भारतीय नागरिक और बाकी अफगानी नागरिक शामिल थे. खास बात ये रही कि इस जत्थे के साथ काबुल से गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को भी लाया गया है. जो अफगानिस्तान के गुरुद्वारों में मौजूद थीं. दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों को विशेष स्वागत किया गया. देखिए आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement