अफगानिस्तान से भारत आए लोगों में ऐसे कई परिवार थे जिनकी कहानी सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इन्हीं में एक सिख परिवार का एक नवजात बच्चा शामिल था. बच्चा 3.5 महीने का था, जाहिर है उसके पास पासपोर्ट नहीं होगा. ऐसे में नियम कहते थे कि वो उस विमान में सवार नहीं हो सकता. लेकिन मानवता की वजह से उस बच्चे और उसके परिवार को भारत लाया गया. हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद जरूरी कागजात बनवाए गए. ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत भारतीय वायुसेना ने 500 से ज्यादा लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला. हालांकि, अफगानिस्तान में बम धमाके भी हुए लेकिन वायुसेना ने ऑपरेशन देवीशक्ति जारी रखा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Among the many people that the Indian mission has evacuated from Afghanistan are also some infants who have landed here without even a passport. A video of one such baby, resting on the lap of his mother while a small girl prances around, has now gone viral on social media. Watch the video for more information.