काबुल से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान के लैंडिंग गियर में 13 साल के एक बच्चे ने 90 मिनट का सफर तय किया. विमान के लैंडिंग गियर में बच्चे ने 40 हजार फीट की ऊंचाई पर -50 डिग्री सेल्सियस तापमान और ऑक्सीजन की कमी जैसी जानलेवा परिस्थितियों का सामना किया. फिर भी जिंदा बच गया.