scorecardresearch
 
Advertisement

Toolkit Case: Disha Ravi की बेल के दौरान वकील क्यों रहे भागते-दौड़ते, जान‍िए

Toolkit Case: Disha Ravi की बेल के दौरान वकील क्यों रहे भागते-दौड़ते, जान‍िए

टूलकिट मामले पर दिल्ली पुलिस की तरफ से गिरफ्तार दिशा रवि को पटियाला कोर्ट ने जमानत दे दिया है. कोर्ट ने कहा दिशा रवि को जमानत मिलना उनका अधिकार है, पुलिस अब तक इस मामले में कोई पुख्ता सबूत नहीं दे पाई है. इसलिए बिना किसी वजह उनको जेल में रखना सही नहीं होगा. इस मामले में आज दो सेशन कोर्ट में सुनवाई हो रही थी, एक तरफ दिशा रवि की जमानत की, दूसरी उनकी कस्टडी बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जाना था. दिशा को जमानत मिलते ही उनके वकील दौड़ते हुए दूसरे कोर्ट में पहुंचे. जहां पर जज को उन्होंने दिशा रवि के जमानत के बारे में जानकारी दी. इसके बाद दूसरे सेशन कोर्ट के जज ने पुलिस की कस्टडी आगे न बढ़ाने का फैसला लिया. देखें रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement