1 जुलाई से दिल्ली के सभी पेट्रोल और डीजल पंपों पर ट्रांसपोर्ट विभाग, एमसीडी, पुलिस और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की टीमें मौजूद रहेंगी. ये टीमें एंड ऑफ लाइफ वाहनों की पहचान कर उन्हें जब्त करेंगी और पिट में भेजेंगी. यह अभियान 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को हटाने के लिए चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करना है.