फर्जी बाबा चैतन्यनंद पुलिस की गिरफ्त में है और रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने चैतन्यनंद के तीन महिला राजदारों को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं वसंत कुंज के उसी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का हिस्सा थीं जिसका प्रबंधक चैतन्यनंद था. इनमें इंस्टीट्यूट की एसोसिएट डीन, एक सीनियर फैकल्टी मेंबर और एक एग्ज़िक्यटिव डाइरेक्टर शामिल हैं. इन महिलाओं ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे स्वामी के इशारे पर काम करती थीं. उन्होंने बताया, 'जो लड़कियां बाबा को पसंद आ जाती थी, उन पर बेवजह ही अनुशासन के नाम पर दबाव डालती थी.'