इंडो-नेपाल बॉर्डर पर खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. एसएसबी कमांडेंट गंगा सिंह जी के अनुसार, किसी भी तरह का जोखिम ना उठाते हुए हर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान पत्र और सामान की जांच की जा रही है, चाहे वह स्थानीय हो या सीमा पर कार्यरत गार्ड. जंगल समेत सभी संभावित रास्तों पर एसएसबी द्वारा लगातार गश्त और कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.