बेंगलुरु के एक कैफे में शुक्रवार को IED धमाका हुआ. यह धमाका रामेश्वरम कैफे में हुआ है. यहां एक बैग में रखे सामान में ब्लास्ट होने से 9 लोगों के गंभीर रूप से घायल हो की खबर है. अब इस धमाके का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. देखें.