आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर देश में सियासी संग्राम छिड़ गया है. बीजेपी इसे 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मना रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, "आज भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के सबसे काले अध्याय के 50 साल पूरे हुए जब आपातकाल लगाया गया था." वहीं, कांग्रेस का आरोप है कि देश में पिछले 11 साल से 'अघोषित इमरजेंसी' चल रही है.