प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पुडुचेरी में 25 वें युवा महोत्सव का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्धाटन किया. युवा महोत्सव का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज भारत के पास दो असीम ताकत हैं. एक डेमोग्राफी व दूसरी डेमोक्रेसी, जिस देश के पास जितनी युवा जनसंख्या है, उसके सामर्थ्य को उतना ही बड़ा माना जाता है, उसकी संभावनाओं को उतना ही व्यापक माना जाता है. भारत के युवाओं के पास ये दोनों ताकत हैं. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.
PM Narendra Modi inaugurates a technology centre of the MSME Ministry and Perunthalaivar Kamarajar Manimandapam, an auditorium with an open-air theatre, in Puducherry, through video conference. Watch full speech.