scorecardresearch
 
Advertisement

IIT कानपुर में 25 साल के PhD छात्र ने की आत्महत्या, संस्थान पर उठे सवाल

IIT कानपुर में 25 साल के PhD छात्र ने की आत्महत्या, संस्थान पर उठे सवाल

देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल IIT कानपुर में एक और छात्र जिंदगी की जंग हार गया. स्वरूप नाम के पीएचडी छात्र ने हॉस्टल की छठी मंजिलसे कूदकर आत्महत्या कर ली. छात्र अपनी पत्नी और बेटी के साथ हॉस्टल में रहता था. स्वरूप राजस्थान के चुरु का रहने वाला था और आईआईटी में डिपार्टमेंट आफ अर्थ साइंस से पीएचडी कर रहा था. महज 22 दिन में ये दूसरी आत्महत्या है. पिछले एक साल में IIT में पढ़ने वाले चार छात्र अपनी जान दे चुके हैं. ये हालात तब है जबकि आइआइटी प्रबंधन का दावा है कि उनकी मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र की टीम 24 घंटे काम कर रही है.

Advertisement
Advertisement