नया साल 2026 देशभर में धूमधाम और उत्साह के साथ स्वागत किया गया. शिमला के रिज मैदान से लेकर उदयपुर की झीलों के किनारे, मनाली के महफिलों से लेकर दिल्ली के कनॉट प्लेस तक हर जगह लोगों ने महसूस किया जश्न का रंग. कोलकाता की पर्क स्ट्रीट, मुंबई की मरीन ड्राइव और तमिलनाडु के त्रिची पुल पर भी नए साल का जश्न देखने को मिला.