केरल में कोच्चि के पास गोथुरुथ में एक कार पेरियार नदी में गिर गई. शनिवार 30 सितंबर देर रात ये हादसा हो गया. इस दुर्घटना में कार में सवार दो डॉक्टरों की मौत हो गई. डॉक्टर अद्वैत और डॉक्टर अजमल के एक प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत थे.