scorecardresearch
 

Zomato में अब को-फाउंडर गुंजन पाटीदार ने दिया इस्तीफा, कंपनी में 10 साल रहकर टेक लीडरशिप को किया मजबूत

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो Zomato में अभी इस्तीफों को दौर खत्म नहीं हुआ है. अब कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने अपने पद से रिजाइन कर दिया है. उनसे पहले भी मोहित गुप्ता ने को-फाउंडर पद से इस्तीफा दे दिया था. मोहित से पहले भी कई सीनियर पोस्ट इस्तीफा दे चुके हैं.

Advertisement
X
जोमैटो ने गुंजन पाटीदार के इस्तीफे की जानकारी दी (फाइल फोटो)
जोमैटो ने गुंजन पाटीदार के इस्तीफे की जानकारी दी (फाइल फोटो)

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो Zomato को एक और बड़ा झटका लगा है. अब जोमैटो के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी की ओर से शेयर बाजार को इसकी सूचना दी गई है. पाटीदार जोमैटो के शुरुआती कर्मचारियों में से एक थे. उन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक सिस्टम का निर्माण किया था.

कंपनी ने सोमवार को उनके इस्तीफे की जानकारी देते हुए बताया- गुंजन पाटीदार ने पिछले 10 से अधिक सालों में कंपनी टेक लीडरशिप को खड़ा किया था. हालांकि पाटीदार कंपनी के अहम मैनेजेरियल कर्मचारियों में शामिल नहीं थे. हालांकि, कंपनी ने इनके इस्तीफे की वजह नहीं बताई है.

लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, गुंजन पाटीदार पिछले 14 सालों से जोमैटो के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने अपना ग्रैजुएशन आईआईटी दिल्ली से किया. यहां से जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल भी पढ़े हैं.

पिछले साल नवंबर में मोहित गुप्ता ने को-फाउंडर पद से इस्तीफा दे दिया था. वह करीब साढ़े चार साल पहले जोमैटो में शामिल हुए थे. उन्हों 2020 में सीईओ के पद से प्रमोट करते हुए को-फाउंडर बनाया गया था.

Zomato में पिछले साल में कई बड़े इस्तीफे हुए. इनमें न्यू इनीशिएटिव के हेड राहुल गंजू, पूर्व उपाध्यक्ष और इंटरसिटी के हेड सिद्धार्थ झावर भी शामिल थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement