तमिलनाडु के विरुधु नगर जिले में रविवार को एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में हुए विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा केलाथैयिलपट्टी गांव स्थित एक लाइसेंसशुदा पटाखा निर्माण इकाई में उस समय हुआ जब दो केमिकल्स को मिलाया जा रहा था.
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि निर्माण प्रक्रिया के दौरान केमिकल के बीच घर्षण के कारण विस्फोट हुआ. मृतक की पहचान 50 साल के एम. बालगुरुस्वामी के रूप में की गई है, जो शिवकाशी के थिरुथंगल इलाके के निवासी थे. घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने फैक्ट्री के फोरमैन को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल श्रमिक को एक लाख रुपये और अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है. पटाखा निर्माण के क्षेत्र में शिवकाशी देशभर में प्रसिद्ध है.