scorecardresearch
 

घर पर प्रसव बना जानलेवा... पांचवीं डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, पुलिस को खबर लगी तो शुरू की जांच

केरल के मलप्पुरम जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां 35 वर्षीय महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह उनकी पांचवीं डिलीवरी थी. उन्होंने अपने किराए के मकान में ही बच्चे को जन्म देने की कोशिश की थी. घटना के बाद महिला का पति शव को लेकर एर्नाकुलम जिले के पेरुंबवूर स्थित अपने घर पहुंचा, जहां पुलिस को सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई है.

Advertisement
X
घटना की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)
घटना की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)

केरल के मलप्पुरम जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 35 वर्षीय महिला की डिलीवरी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, पेरुंबवूर थाने की टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पेरुंबवूर तालुक अस्पताल पहुंचाया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

एजेंसी के अनुसार, मृतका की पहचान चट्टीपरम्बू निवासी अस्मा के रूप में हुई है. वह पांचवें बच्चे को जन्म दे रही थी. यह घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है. डिलीवरी के दौरान ही अस्मा की मौत हो गई. इस दौरान वह किसी अस्पताल में नहीं, बल्कि अपने किराए के मकान में थीं. जिससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या डिलीवरी बिना मेडिकल सहायता के की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: Hapur: डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, डॉक्टर और स्टाफ फरार, CMO ने अस्पताल किया सील

घटना के बाद अस्मा का पति सिराजुद्दीन शव को लेकर एर्नाकुलम जिले के पेरुंबवूर स्थित अपने घर पर पहुंचा. जब पुलिस को पता चला तो मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सबसे पहले अस्मा के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे. 

Advertisement

यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डिलीवरी के दौरान कोई मेडिकल हेल्प ली गई थी या नहीं. साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इस मामले में लापरवाही या घरेलू हिंसा जैसी कोई बात तो नहीं है.

हालांकि प्राथमिक जांच में पेरुंबवूर पुलिस सहायता कर रही है, लेकिन मुख्य जांच की जिम्मेदारी मलप्पुरम पुलिस को सौंपी गई है. अधिकारियों का कहना है कि हर एंगल से जांच हो रही है और अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement