
देशभर में कोरोना के मामलों में तेज गिरावट से राहत है. ऐसे में कई राज्य अब कोरोना नियमों में ढील देने लगे हैं. इसी बीच तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है. इधर, महाराष्ट्र सरकार ने भी 2 अप्रैल से सभी कोरोना प्रतिबंधों को भी हटा दिया है. इसमें मास्क की अनिवार्यता खत्म करना भी शामिल है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही हरियाणा में भी मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. पहले राज्य में सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगता था.

वहीं महामारी के मामलों को गिरता देख DDMA ने भी दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने पर जुर्माना न वसूलने का फैसला किया है. दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा था. DDMA के सूत्रों के मुताबिक, जुर्माना वापस लेने का मतलब यह नहीं है कि लोग मास्क का इस्तेमाल बंद कर दें, कोरोना के उचित व्यवहार का पालन किया जाना चाहिए.
देश के सभी राज्यों में कोरोना के केस में लगातार हो रही कमी के चलते ये फैसले लिए गए हैं. हालांकि भीड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर प्रोटोकॉल को मानने की सलाह दी गई है.