scorecardresearch
 

'पाकिस्तान से भारत पर बम से हमला करेंगे', बेंगलुरु की हाउसिंग सोसायटी की दीवार पर लिखा धमकी भरा संदेश

बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक हाउसिंग सोसायटी की दीवार पर लिखे गए धमकी भरे संदेश ने हड़कंप मचा दिया. दीवार पर लिखा गया था – "Will blast India from Pakistan" (पाकिस्तान से भारत पर हमला करेंगे). यह मामला सामने आते ही इलाके में दहशत फैल गई और तुरंत पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया.

Advertisement
X
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बम स्क्वॉड ने जांच शुरू कर दी है.- (Photo: Representational)
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बम स्क्वॉड ने जांच शुरू कर दी है.- (Photo: Representational)

बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक हाउसिंग सोसायटी की दीवार पर लिखे गए धमकी भरे संदेश ने हड़कंप मचा दिया. दीवार पर लिखा गया था – "Will blast India from Pakistan" (पाकिस्तान से भारत पर बम से हमला करेंगे). यह मामला सामने आते ही इलाके में दहशत फैल गई और तुरंत पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया. इस अपार्टमेंट परिसर में लगभग 300 परिवार रहते हैं.

घटना बेंगलुरु के एक पॉश इलाके कोडिगेहल्ली स्थित अल्फाइन पिरामिड की है. जहां स्थानीय निवासियों ने सोसायटी की एक दीवार पर यह संदिग्ध और भड़काऊ संदेश देखा. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बम स्क्वॉड ने जांच शुरू कर दी है. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला शरारत भी हो सकता है या किसी मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति की करतूत, लेकिन किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मामले की जांच जारी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह संदेश किसने और कब लिखा.

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
यह घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है जब देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement