ओडिशा के नयागढ़ जिले में पुलिस ने अपने पति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान शिशिर साहू के रूप में हुई है, जो नयागढ़ जिले के सारनकुल पंचरिदा रेंज में वनपाल था.
रविवार को नयागढ़ के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ज्योति रंजन सामंतराय ने बताया कि शिशिर का आधा जला हुआ शव बरामद होने के एक दिन बाद पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएशन किया. तब जाकर मामले में मृतक की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी नमिता को भी मामूली चोटें आईं हैं, जबकि उनका बेटा अभिषेक सुरक्षित है.
सामंतराय ने बताया कि किसी बात को लेकर एक तीखी बहस के बाद नमिता ने अभिषेक की मदद से अपने पति पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई. उन्होंने घर के अंदर फंसे साहू का आधा जला हुआ शव बरामद किया और उसकी पत्नी और बेटे को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पूछताछ के दौरान साहू की पत्नी और बेटे ने अपराध कबूल कर लिया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार अपराध के पीछे पारिवारिक विवाद है. शिशिर नियमित रूप से घर नहीं आता था और घर पर ज्यादा समय नहीं बिताता था.'