scorecardresearch
 

बेटियों से जुड़े गंभीर मामले पर सस्ती पॉलिटिक्स क्यों? चित्रा त्रिपाठी के सवाल पर उद्धव गुट के नेता बोले- BJP राजनीति खोज लेती है

आजतक के खास शो 'दंगल' में बेटियों से जुड़े गंभीर मामले पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा की जाने वाली सस्ती पॉलिटिक्स के सवाल पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता ने बीजेपी पर निशाना साधा. शिवसेना नेता आनंद दुबे ने कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगर कह रही हैं कि आज मन दुखी है और भयभीत है तो ये हम सबको शर्मसार करने वाला है.

Advertisement
X
उद्धव गुट के नेता ने दंगल शो में बीजेपी पर निशाना साधा
उद्धव गुट के नेता ने दंगल शो में बीजेपी पर निशाना साधा

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में देशभर में उबाल है. छात्र और लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बीजेपी लगातार ममता सरकार पर हमलावर है और ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही है. इस मामले में सीबीआई की जांच लगातार जारी है और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर भी शिकंजा कसता जा रहा है. 

इस सबके बीच आजतक के खास शो 'दंगल' में बेटियों से जुड़े गंभीर मामले पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा की जाने वाली सस्ती पॉलिटिक्स के सवाल पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता ने बीजेपी पर निशाना साधा. शिवसेना नेता आनंद दुबे ने कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगर कह रही हैं कि आज मन दुखी है और भयभीत है तो ये हम सबको शर्मसार करने वाला है. आज हमारी नजरे झुक गईं कि हमारी राष्ट्रपति अगर इस मुद्दे को लेकर दुखी हो गईं तो ये पूरे देश के लिए दुख का कारण है. इसमें राज्यों और पार्टियों को नहीं जोड़ा जाना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि रेप तो रेप होता है. कहीं भी हो रहा है तो हमें उसकी निंदा करनी चाहिए. लेकिन दुख तब होता है जब भारतीय जनता पार्टी अपनी सुविधानुसार उसमें राजनीति खोज लेती है. कोलकाता में घटना घटी है तो वहां पर बंगाल बंद कर देते हैं. लेकिन जब बदलापुर महाराष्ट्र में घटना घटती है और विपक्ष के नेता बंद करते हैं तो इन्हीं के समर्थक कोर्ट में जाकर उस बंद को रोक देते हैं. जब बीजेपी के समर्थक उस स्कूल के लोग पाए जाते हैं तो कार्रवाई में समय लगता है और कोलकाता में घटना घटती है तो वहां की पुलिस पर बीजेपी ऐसे-ऐसे आरोप लगाती है. ये क्यों नहीं कहा जाता कि कोलकाता की पुलिस भी दोषी है तो महाराष्ट्र की पुलिस भी दोषी है. ये सामूहिक प्रयास से ही हल होगा. 

Advertisement

यहां देखें आजतक का खास शो 'दंगल'-

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement