Indian Railway Duronto Express: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा एवं मांग को देखते हुए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ कोरोना के कारण प्रभावित रेल सेवाएं बहाल कर रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने मुंबई-दिल्ली के बीच चलने वाली दो दुरंतो ट्रेनों (Duronto Trains) को फिर से चलाने का ऐलान किया है.
पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुताबिक ट्रेन संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो स्पेशल ट्रेन 03 सितंबर से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी. इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09010 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 04 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलाई जाएगी.
इन ट्रेनों को भी बहाल करना का फैसला
इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने ट्रेन नंबर 09227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल को 04 सितंबर से बहाल करने का फैसला किया है. जो प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को चलाई जाएगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 05 सितंबर से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को चलाई जाएगी.
वहीं, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में चल रही कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि को अगले आदेश तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसमें बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस, उधना-मंडुआडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस, इंदौर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. जो सितंबर में भी अगले आदेश तक चलती रहेंगी.